डेस्क खबरबिलासपुर

गुंबर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने ..!
कम पेट्रोल देने की शिकायत पर आधा दर्जन कर्मियों ने युवक को घेरकर पीटा ,कि पैसा लूटने का प्रयास … थाने में हुई शिकायत लेकिन अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही .??



डेस्क खबर बिलासपुर / जिले के व्यापार स्थित पेट्रोल पंप में पंप के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है । जहां कम पेट्रोल डालने की शिकायत करना ग्राहक को महंगा पड़ गया और पेट्रोल पंप कर्मियों ने मिलकर ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी । कर्मचारियों के चंगुल से बचे ग्राहक ने इस मामले की शिकायत थाने में लिखित में की है शिकायत के अनुसार व्यापार स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल की चोरी कर ग्राहकों से पूरा पैसा लेकर कम पेट्रोल दिया जाता है । और शिकायत करने में गुंडागर्दी की जाती है । इस मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर प्राथी ने सिविल लाइन में शिकायत की है ।


सिविल लाइन में हुई शिकायत के अनुसार पंप कर्मियों ने एक और  युवक के साथ मारपीट करते हुए पैसों को लूटने की कोशिश भी की जिसके कारण युवकों को चोटे भी आई है ।  पेट्रोल लेने आए बाइक सवार के साथ की जमकर मारपीट का वीडियो भी आया है। पेट्रोल कम डालने का विरोध करने पर की हुए इस विवाद के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह 7- 8 पंप कर्मियों ने घेरकर युवक को पीटा ।



लगातार जिले के कुछ पंपों में  कम पेट्रोल देने की शिकायतें सामने आती रहती है लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते है । जिसके कारण कर्मियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है और एक तो चोरी और उस पर सीनाजोरी की तर्ज पर ग्राहकों को लूटने का काम कर रहे है । फिलहाल वीडियो सामने आने और शिकायत के बाद भी अभी तक ग्राहक से गुंडागर्दी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ और ना ही गुंबर पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ की कई कार्यवाही की जानकारी मिल पाई है ।

error: Content is protected !!