डेस्क खबरबिलासपुर

ठेकेदार की क्रूरता का वीडियो सामने आया, डीजल चोरी के आरोप मे ड्राइवर की बेरहम पिटाई., थूक को चाटने के लिए किया मजबूर..!
आक्रोशित ग्रामीणों ने लिया बदला, सड़क पर की ठेकेदार की सरेराह कुटाई..!





डेस्क खबर../ कांकेर से होकर गुजर रहे भारतमाला प्रोजेक्ट में सड़क निर्माण के दौरान काम करने वाले ड्राइवर को ठेकेदार ने जमकर पीटा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, डीजल बेचने के आरोप में एक ठेकेदार ड्राइवर के साथ न केवल बेरहमी से मारपीट कर रहा है, बल्कि उससे हाथ पर थूक कर चाटने जैसी अपमानजनक हरकत करने के लिए मजबूर कर रहा है.घटना कांकेर से गुजर रही भारतमाला परियोजना की सड़क के निर्माण के दौरान हुई। अमर कंपनी इस सड़क का निर्माण कर रही है।हैरानी की बात है कि इतनी गंभीर और अमानवीय क्रूरता की घटना के बाद भी अब तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। ठेकेदार के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई 

नोट – वीडियो मे अश्लिल शब्दो का इस्तेमाल किया गया है बच्चो और महिलाओ को दूर रखे।


सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया, घटना के बाद नाराज ग्रामीणों और अन्य कर्मचारियों ने एकजुट होकर बीच सड़क पर ठेकेदार की जमकर पिटाई कर दी। इसका भी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। अब तक इस पूरे मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

error: Content is protected !!