डेस्क खबर

चलती गाड़ी की छत पर रोड पर खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई !



डेस्क खबर ../ सोशल मीडिया पर चलती कार में खतरनाक स्टंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक चलती कार की छत पर खतरनाक तरीके से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। घटना भिलाई के उतई-नेवई रोड ओवरब्रिज की बताई जा रही है। खतरनाक स्टंट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि  इस तरह का स्टंट न केवल खुद की जान खतरे में डालता है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।



पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान कार चालक की पहचान मेराज साव के रूप में हुई, जो ग्राम उमरपोटी का निवासी है। उसके साथ मौजूद अन्य तीन युवक भी इस स्टंट में शामिल पाए गए। सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।
नेवई पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार चालक और स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की खतरनाक हरकतें सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं और इन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी रोड़छाप स्टंटबाजों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।

error: Content is protected !!