छत्तीसगढ़बिलासपुर

जानमाने बिल्डर की चोरी फिर सीनाजोरी ..!
बुजुर्ग दम्पति अपने ही घर मे दहशत में रहने को मजबूर ..!
बिल्डर के खिलाफ जिला –पुलिस प्रशासन नतमस्तक ..!

बिलासपुर।बिलासपुर के बोदरी में स्तिथ आशीर्वाद वैली के बिल्डर के रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक नजर आता दिख रहा है ..बिल्डर के खिलाफ बिना नियमो के बनाई गई कालोनी में भारी हेराफेरी के पुख्ता दस्तावेज होने के बाद भी बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही नही होने से बिल्डर अब दादागिरी पर उतर आया है ।
अपने रसूख और पहुच के चलते पहले तो नियमो के विरुध्द कालोनी का निर्माण करवाया गया और फिर नक्शा पास कर कालोनी निर्माण के लिये पास नक्शे में हेराफेरी कर करोड़ो रु का फर्जीवाड़ा का खुलासा करने वाले बुजुर्ग दम्पति को बिल्डर अपने गुर्गे भेजकर धमकी दिलवा रहा है ।

बिल्डर के रसूख के कारण बुजुर्ग दम्पति लगातार गुहार लगा रहा है लेकिन प्रशासन आंख मूंद कर कुछ भी सुनने को तैयार नही है ।
जाने माने बिल्डर प्रकश ग्वालानी के बिल्डर पुत्र दीपक ग्वालानी , दीपक प्रितवानी , रवि प्रितवानी ने बोदरी नगर पंचायत अंतर्गत करीब 16 एकड़ जमीन पर आशीर्वाद वैली नाम की कालोनी बनाने के लिए के लिए टाऊन एन्ड कंट्री प्लॉनिंग विभाग से लिए 160 मकान का नक्शा पास करवाया और जीवन भर की गाड़ी कमाई से अपने सपनो को पूरा करने के लिए आशियाने की तालाश कर रहे लोगो को लोक लुभावने सपने दिखाए । कॉलोनी के लिए अनुमति नक्शे में क्लिनिक , स्वीमिंग पुल गार्डन सहित कई और बातो का उल्लेख भी किया गया था ।

चुकी प्रकाश ग्वालानी का नाम बड़े बिल्डरों की सूची में शुमार है उसी झांसे में आकर लोगो ने अपनी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई लगाकर मकान खरीद लिया । मकान लोगों को मिल भी गया है वही से बिल्डरों की तिकड़ी ने खेल खेलते हुए मूलभूत सुविधायों को गायब कर दिया और तय 160 की जगह 220 मकानों को अलग अलग लोगों को बेच कर एक बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया ।
जब कालोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपती को बिल्डर का काला सच उजागर करना महंगा पड़ गया और उसने बुजुर्ग दंपति को मानसिक प्रताड़ित करने के लिए अलग अलग हडकंडे अपनाना शुरू कर दिया । बिल्डर दंपती का आरोप है कि उनको डराने धमकाने के लिये बिल्डर ने गुर्गे भी भेजे ।

हर जगह शिकायत करने के बाद भी बिल्डर के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने से अब बुजुर्ग दंपति दहशत में अपने ही पैसों से खरीदे गए मकान में रहने के लिए विवश है ।
एक तरफ जहां आशीर्वाद बिल्डरों के मालिकों को काला सच सामने आ चुका है उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नही होने से प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है । आखिरकार तमाम पुख्ता सबूत होने के वावजूद बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही कब होंगी से भी बड़ा सवाल है ?

बिल्डर का काला चिट्ठा अगले अंक में .

error: Content is protected !!