जांजगीर-चांपाडेस्क खबर

जिला न्यायालय परिसर में दो पक्षों में भिड़ंत, लात-घूंसे चले — वीडियो वायरल



डेस्क खबर जांजगीर-चांपा../  जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब दो पक्षकारों के बीच अचानक विवाद भड़क उठा। दोनों पक्ष एक मामले में पेशी के लिए अदालत पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे। न्यायालय जैसी संवेदनशील जगह पर हुई इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।


सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तत्काल मारपीट कर रहे लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया। इस दौरान घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मारपीट के कारणों की भी गहन जांच की जा रही है। न्यायालय परिसर में इस तरह की घटना सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी।

error: Content is protected !!