बिलासपुर में चोरियों का आतंक, विधायक का चौकीदार दावा खोखला – शैलेश पांडे .!
पूर्व विधायक के आरोप पर नहीं देते विधायक बयान .?

बिलासपुर डेस्क खबर ./ बिलासपुर शहर के पूर्व कांग्रेसी विधायक शैलेश पांडे लगातार अपनी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए शहर विधायक अमर अग्रवाल पर तंज कर गंभीर सवाल कर रहे है लेकिन तमाम आरोपों पर विधायक अमर अग्रवाल का कोई भी बयान सामने नहीं आ रहा है । इस बार शैलेश पांडे ने शहर में हो रही चोरियों की वारदात को लेकर अमर अग्रवाल को कटघरे में खड़ा किया है । बिलासपुर में हाल के दिनों में चोरियों की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। दुर्गा पूजा के दौरान लोग झांकी देखने जाते हैं, और चोर उनके सूने घरों को निशाना बना रहे हैं। शहर में चोरों का गैंग सक्रिय है, जो महंगे गहनों, धन और अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं। जनता परेशान है और पुलिस से उम्मीद लगाए बैठी है कि कब चोर पकड़े जाएंगे और उनका सामान वापस मिलेगा।
बिलासपुर के विधायक ने हाल ही में खुद को “चौकीदार” कहा था, लेकिन शहर की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। शैलेश ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि सिर्फ बड़े-बड़े दावे करने से जनता सुरक्षित नहीं होगी। पुलिस की पेट्रोलिंग न होने का फायदा उठाकर चोर त्योहारों के समय घरों को लूट रहे हैं। जनता में डर का माहौल है, और सरकार इस समस्या को लेकर उदासीन दिखाई दे रही है।
