डेस्क खबर

धर्मेंद्र के निधन की खबर निकली अफवाह.?? बेटी ईशा देओल और हेमा मालिनी ने दी सफाई !! सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा ट्रोल.!



डेस्क खबर ./  दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई। हालांकि कुछ ही देर में परिवार की ओर से इस खबर का खंडन कर दिया गया। धर्मेंद्र की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट जारी कर कहा, “कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें, पापा पूरी तरह ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं।”



वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी इस तरह की खबरों को भ्रामक और अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और डॉक्टर्स की टीम लगातार निगरानी में है।


दोनों ने जनता से अपील की कि वे ऐसी झूठी खबरें फैलाने से बचें और इसके बजाय धर्मेंद्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें। सोशल मीडिया पर भी प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा अभिनेता की लंबी उम्र और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं कीं। बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र को हल्की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। परिवार ने कहा है कि जल्द ही अभिनेता घर लौट आएंगे। गौरतलब है कि सुबह से ही मीडिया और सोशल मीडिया में धर्मेंद्र के निधन का समाचार प्रसारित किया जा रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है कि धर्मेंद्र स्वस्थ्य है या उनका निधन हो चुका है .??

error: Content is protected !!