कवर्धा पर सियासी किचकिच… विपक्ष के वार पर सत्ताधारी का पलटवार….


कवर्धा।कवर्धा में हुए दो पक्षों में विवाद को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में राजनीति गर्म हो गई है । अब कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर निशाना साधने से चूक नहीं रहे। विवाद के तह में जाने के बजाय दोनों ही पार्टियां इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हुई है ।
इसी मामले को लेकर बिलासपुर में आज विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा था , लेकिन जिला प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली । जिला प्रशासन ने रैली निकालने की भनक पाते ही सभी कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ स्कूल में नजर बंद कर दिया ।
आपको जानकारी दें कि पिछले दिनों कवर्धा में ध्वज निकालने का मामला सामने आया था तब से वहां दो पक्षों में विवाद चल रहा है और इसके लिए कवर्धा में धारा 144 और कर्फ्यू लगाने की कार्रवाई भी की गई थी और दोनों पक्षों से मामले में शामिल लोगों को पुलिस पकड़ भी रही है । इसी मामले में आज बिलासपुर के छत्तीसगढ़ स्कूल में विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ताओं का जमा होकर वहां से रैली निकाल मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्टर कार्यालय जाना था, लेकिन जिला प्रशासन ने रैली निकालने की परमिशन नहीं दी और छत्तीसगढ़ स्कूल में ही जिला प्रशासन के दंडाधिकारी स्तर के अफसर को भेज कर मामले में ज्ञापन लिया ।
पूरे मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा प्रकरण प्रशासन और राज्य सरकार की विफलता की वजह से भयावह रूप ले लिया है और पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई का विरोध भी धरमलाल कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि पुलिस स्थानीय विधायक और प्रदेश के दूसरे नेताओं के इशारे पर काम कर रही है ।
इधर कांग्रेसी नेताओं ने भाजपाइयों पर प्रदेश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार गरीब और किसानों के हित में काम कर रही है, सीएम और प्रदेश सरकार की लोकप्रियता को भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं, इसीलिए छत्तीसगढ़ के शांत माहौल को सांप्रदायिक रंग देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।