बिलासपुर

जैन इंटरनेशनल स्कूल का छात्र हुआ गिरफ्तार !रेत कारोबारी के बेटे ने चाकू के दम पर करवाया था डांस !वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यवाही ।किस रेहान ने दिया था चाकू बना हुआ है सस्पेंस .?

बिलासपुर डेस्क / गार्ड को चाकू के दम पर डांस करवाने वाले युवक को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । तकरीबन 1 माह पहले हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था ,वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आशुतोष सिंह के पिता बड़े रेत ठेकेदार है और आरोपी युवक बिलासपुर के प्रसिद्ध जैन इंटरनेशनल स्कूल में 11 वी में कामर्स का छात्र है ।आरोपी के पिता अजय सिंह रेत व्यापार से जुड़े हुए बताए जा रहे है । वही रसूखदार रेत ठेकेदार अजय सिंह के बिगडेल रईसजादे को छुड़वाने के लिए कई नामचीनो ने फोन की घंटियां घन घनाई लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली और पुलिस ने रेत कारोबारी के बेटे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

वही सूत्रों की माने तो वीडियो लगभग एक माह पुराना है और आरोपी आशुतोष को देवरीखुर्द में रहने वाले किसी रेहान नाम के युवक ने चाकू दिया था और उसी के किसी दोस्त ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । और इसी वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है । हालाकि पुलिस ने आरोपी के पास से वीडियो में दिख रहे चाकू को जब्त किया है इसलिए पुलिस भी किसी रेहान के मामले में दिलचस्पी लेती नजर नहीं आ रही है और न इस माथापच्ची में पड़ना चाहती है की आखिरकार आशुतोष के पास चाकू आया कहा से ? और आरोपी जिस रेहान से चाकू लेने की बात कबूल रहा है उसका चाकू कनेक्शन में क्या भूमिका है इस पर भी अफसर जवाब देने से बचते नजर आए ।

हालाकि थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत नही मिली थी और न ही अभी वीडियो में दिख रहे प्रार्थी की पहचान हो पाई है बस पता चला है कि वह गार्ड का काम करता है और जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा ।
थाना प्रभारी की माने तो शिकायत के बिना भी इस प्रकार के वीडियो को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस तरह के गैरकानूनी मामले में पुलिस लगातार कार्यवाही करती भी रही है ।

हालाकि बिना शिकायत पर वायरल वीडियो पर कार्यवाही करने वाली इसी सिविल लाइन पुलिस ने जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के बाद भी आबकारी महिला अधिकारी की मौजूदगी में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वेयर हाउस रोड स्थित आबकारी कार्यलय में शराब बंटने का एक वीडियो वायरल हुआ था और कई लीडिंग मीडिया की सुर्खियां बनकर जमकर सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था । तब तत्कालीन सिविल लाइन प्रभारी ने इस आबकारी विभाग से जुड़े वायरल ।विडियो के आधार पर कार्यवाही करने को लेकर जवाब दिया था कि बिना शिकायत के पुलिस को अपराध दर्ज करने का अधिकार नहीं है ।
हालाकि चाकू वाला वीडियो एक महीना पुराना बताया जा रहा है और आबकारी विभाग का वीडियो इसी साल के मार्च महीने का ।

यह वीडियो हुआ था वायरल । इस विडियो की पुष्टि हम नही करते है ।

error: Content is protected !!