

डेस्क खबर बिलासपुर। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। हाल ही में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिवर रिव्यू इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ बदमाशों ने सरेआम सड़क पर युवकों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद हमलावरों ने युवकों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने पीड़ितों को जमीन पर पटक-पटक कर मारा और जब तक वे अधमरे नहीं हो गए, तब तक पिटाई जारी रखी। इस वायरल वीडियो में युवतियां भी नजर आ रही है जिनके सामने युवक बेरमहमी से पिटाई करते नजर आ रहे है ।
इस पूरी घटना के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे। न तो किसी ने पुलिस को सूचना दी और न ही किसी ने रोकने की हिम्मत दिखाई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि घायल युवक सड़क पर तड़पते रहे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि रिवर रिव्यू इलाके में यह पहली बार नहीं हुआ है। आए दिन चोरी, झगड़े और चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन पुलिस की गश्त और प्रतिक्रिया बेहद कमजोर रहती है। लोगों का आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई में लापरवाही बरती जाती है। इसी कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।