

स्थानीय निवासी की खबर
डेस्क खबर बिलासपुर। न्यायधानी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए जा रहे विकास कार्यों की हकीकत अब सामने आने लगी है। नेहरू नगर से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड पर लगाया गया ट्रैफिक सिग्नल कई महीनों से बंद पड़ा है। ट्रैफिक पुलिस के उदासीन रवैये के कारण यह सिग्नल अब तक शुरू नहीं हो पाया है। हैरानी की बात यह है कि ट्रैफिक विभाग के उच्च अधिकारी भी इस स्थिति से अनजान बने हुए हैं।


इसी मार्ग पर कुछ कदम की दूरी पर एक और जगह ट्रैफिक सिग्नल के लिए खंभा लगाया गया है, लेकिन वहां भी लाइटें नहीं लगाई गई हैं। इस वजह से चौराहे पर चारों दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। न तो ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं और न ही सिग्नल सिस्टम चालू है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से मांग की है कि दोनों स्थानों पर सिग्नल चालू किया जाए, अस्थाई स्टॉपर लगाकर चौक बनाया जाए और ट्रैफिक जवानों की तैनाती की जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और लोगों को असुविधा से राहत मिले।
