

डेस्क खबर बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां विद्यालय समय में ही शिक्षकों द्वारा शराब और मुर्गा पार्टी आयोजित की गई। नशे में धुत शिक्षकों ने न केवल बच्चों के सामने शराब पी, बल्कि गाली-गलौच करते हुए शिक्षा के मंदिर की मर्यादा भी तार-तार कर दी। इस घटना से सहमे बच्चों ने पूरी बात अपने पालकों को बताई, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर को विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रधानपाठक राजेश्वर मरावी और शिक्षक मनोज नेताम ने अतिथि स्वागत के नाम पर शराब और मुर्गे की व्यवस्था की। मध्यान्ह भोजन की रसोइयों से भोजन तैयार कराया गया और स्कूल परिसर में ही कार्यालय कक्ष में बैठकर शराब पार्टी की गई। उस समय बच्चे और महिला रसोइयां भी मौजूद थीं। बच्चों ने बताया कि शिक्षक आए दिन नशे की हालत में स्कूल आते हैं, गुटखा-खैनी खाते हैं और उनसे स्कूल की सफाई तक करवाते हैं।
मस्तूरी क्षेत्र में फिर शिक्षकों द्वारा की जा रही कर र शराब और मुर्गा पार्टी.और नशे में गाली गलौच, शिक्षकों की करतूत उजागर होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों सहित अभिभावकों के मन में बढ़ते भय और आक्रोश को देखते हुए शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले में प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और शराबी शिक्षक मनोज नेताम को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।


अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी शिक्षकों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। उनका आरोप है कि पहले भी इन शिक्षकों की शिकायतें विभाग तक पहुंची थीं, लेकिन विकासखंड कार्यालय के संरक्षण के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं मस्तूरी ब्लॉक की चरमराती शिक्षा व्यवस्था का आईना दिखा रही हैं। अगर अब भी विभाग नहीं जागा, तो सरकारी स्कूलों से जनता का भरोसा उठना तय है।