धनतेरस पर पुलिस की साख पर लगा बट्टा , क्राइम ब्रांच के पांच जवानों पर चोरी का संगीन आरोप, एक आरक्षक निलंबित..! चोरी करते हुए आरक्षक कैमरे में हुए कैद ??


डेस्क खबर – धनतेरस के दिन पुलिस विभाग की साख पर बट्टा लगाने वाली बड़ी घटना सामने आई है। रायपुर क्राइम ब्रांच के पांच पुलिसकर्मियों पर चोरी का गंभीर आरोप लगा है। चोरी की वारदात का खुलासा तब हुआ जब दुर्ग के कारोबारी मयंक गोस्वामी ने एसपी दुर्ग विजय अग्रवाल को लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि धनतेरस के दिन वे अपने धमतरी स्थित बाइक शोरूम से दुर्ग लौट रहे थे, तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और घर तक पहुंच गए। चेकिंग के बहाने पुलिसकर्मियों ने कारोबारी की कार की तलाशी ली, जिसके बाद ₹2 लाख नकद रकम गायब हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फुटेज में पुलिसकर्मी कार की तलाशी लेते हुए नजर आ रहे हैं।
दुर्ग एसपी ने मामले की रिपोर्ट रायपुर एसपी को भेजी, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है। शेष चार पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। फिलहाल मामले की विवेचना रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। यह घटना धनतेरस जैसे शुभ दिन पर पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल पुलिस विभाग में चर्चा है कि उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के यह सभी क्या संभव है ?? या फिर हर बार की तरह आरक्षकों को बलि का बकरा बना दिया जाता है .?? फिलहाल रायपुर क्राइम ब्रांच के सिपाहियों पर चोरी के आरोप पर दुर्ग एसएसपी ने रायपुर एसएसपी को पेन ड्राइव और पत्र भेज दिया है ।