राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जेके इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में युवा वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

बिलासपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जेके इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, गतौरा में विज्ञान दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह दिवस भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की खोज ‘रमन इफ़ेक्ट’ की याद में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों ने विज्ञान और तकनीकी नवाचारों की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें आधुनिक चिकित्सा उपकरण, शोध आधारित प्रोजेक्ट और तकनीकी मॉडल प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम में बिलासपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और छात्रों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों और प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर उनकी सराहना की।
कॉलेज प्रमुख के खान ने बताया कि रमन इफेक्ट ने विज्ञान जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है और इसी योगदान के सम्मान में हर साल कॉलेज में विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है। इंजीनियरिंग, मेडिकल, साइंस और आर्ट्स के छात्र अपने-अपने प्रोजेक्ट्स के जरिए विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं।
