डेस्क खबर

मंदिर में दिखा भक्ति का अनोखा रूप : युवक चाकू लेकर गर्भगृह में घुसा, बोला- ‘मां को अपनी आंखें समर्पित करूंगा’.! घटना का सीसीटीवी आया सामने .!!


डेस्क खबर ./ धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में रविवार के मंदिर  में चाकू लेकर घुसने की घटना से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई । बताया जा रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में एक युवक हाथ में चाकू लेकर अचानक घुस गया। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक को गर्भगृह में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए साफ देखा जा सकता है।

मौके पर मौजूद पुजारी ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए युवक को रोक लिया और उसके हाथ से चाकू छुड़ा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ‘मां विंध्यवासिनी को अपनी आंखें समर्पित करने’ की बात कह रहा था। इसके बाद उसने खुद का हाथ काटने की धमकी भी दी, जिससे मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।


सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि युवक के पास से लोहे की रॉड भी मिली है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है वही युवक का कहना है कि वह मा का भक्त है और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए मां के चरणों में अपनी भक्ति समर्पित करना चाहता था ।

error: Content is protected !!