डेस्क खबरबिलासपुर

थाना पहुंचते ही ‘भाईगिरी’ का इंटरनेट पैकेज खत्म – पुलिस ने बायो में कराई री-स्टोरी” देखिए माफिया भाइयों की माफनामी ..!



डेस्क खबर बिलासपुर ../ इंस्टाग्राम की दुनिया में कुछ युवाओं ने अपने प्रोफाइल को आपराधिक छवि का अड्डा बना रखा था। ‘Habitual Offender’,Mafia Bhai’, ‘Kabristan Address’, और ‘Don’ जैसे शब्द उनके बायो में शोभा पा रहे थे, मानो सोशल मीडिया पर डर फैलाना कोई स्टेटस सिम्बॉल हो। हजारों फॉलोअर्स वाले इन प्रोफाइलों से लगातार हिंसक और उकसाऊ विचार वायरल हो रहे थे — जिन्हें देखकर पुलिस ने ठान लिया कि अब ऑनलाइन गुंडई की री-एडिटिंग जरूरी है।



थाना सिविल लाइन द्वारा ऐसे युवाओं को थाना बुलावा भेजकर बुलाया गया, जहाँ न सिर्फ कड़ी समझाइश दी गई, बल्कि कैमरे के सामने उनसे स्वयं उनके पोस्ट हटवाए गए और बायो भी सुधरवाया गया। Swaraj Kurre का “Habitual Offender” अब बना “#BilaspurPolice ने सुधारा”, Raja Ratre का ‘Mafia Bhai’ प्रोफाइल अब खुद कह रहा है “अब सुधर गया हूं”, और Pranjal Sharma ने ‘Kabristan Address’ छोड़ “थाने से सबक लेकर लौटा” जैसा नया जीवन-वाक्य जोड़ लिया। Ashwani Ratre और Asif Khan जैसे अन्य युवकों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

बिलासपुर पुलिस का यह संदेश अब तेज़ी से वायरल है — सोशल मीडिया पर भाईगिरी का दिखावा करने वालों की असलियत थाना बुलावे से ही सामने आ जाती है। ‘बायो’ और ‘पोस्ट’ अब पहचान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी के दस्तावेज़ माने जाएंगे।

error: Content is protected !!