VIDEO –अजब प्रेम की गजब कहानी , 70 साल के दादूराम ने रचाई 45 साल की युवती से शादी, मोहल्ले ने की झूमकर बधाई – प्यार ने उम्र की दीवार तोड़ी.! शादी बनी प्यार की अनोखी मिसाल ..!!


डेस्क खबर बिलासपुर../ प्यार की कोई उम्र नहीं होती — इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है बिलासपुर के सरकंडा इलाके के रहने वाले 70 वर्षीय दादूराम गंधर्व और 45 वर्षीय युवती ने। दोनों ने समाज की परवाह किए बिना एक-दूसरे को जीवनसाथी चुन लिया। चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र में हुई इस अनोखी शादी ने पूरे मोहल्ले को हैरान तो किया ही, साथ ही सभी को यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि सच्चा प्यार उम्र, रूप और हालात से परे होता है। जानकारी के मुताबिक, दादूराम रोजी-मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं। वहीं मोहल्ले में रहने वाली 45 वर्षीय महिला से उनकी जान-पहचान धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का फैसला किया और समाज की परंपराओं से ऊपर उठकर विवाह का निर्णय लिया। वहीं अपने पहले पति से परेशान दो बच्चों की मां ने भी अपने प्रेम को रिश्तों में बदल कर एक मिसाल पेश की ।
करवा चौथ वाले दिन दोनों ने पूरे विधि-विधान से मोहल्ले के शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। वरमाला, सिंदूर और मांग भरने की रस्म के साथ विवाह की सभी परंपराएं निभाई गईं। इस मौके पर मोहल्ले के लोगों ने बाजे-गाजे के साथ झूमकर दोनों को आशीर्वाद दिया। हर किसी ने इस अजब-गजब जोड़ी को नवदांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दादूराम और उनकी पत्नी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। 70 साल की उम्र में भी दादूराम की मोहब्बत और जज्बा देखकर हर कोई दंग रह गया। वहीं 45 साल की उनकी पत्नी ने भी समाज के बंधनों को तोड़कर अपने दिल की सुनी। दोनों की जोड़ी आज इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस अनोखे विवाह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चे प्यार के आगे उम्र, धर्म या समाज की कोई दीवार मायने नहीं रखती।
इस अनोखे विवाह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चे प्यार के आगे उम्र, धर्म या समाज की कोई दीवार मायने नहीं रखती।