छत्तीसगढ़डेस्क खबररायपुर

CGPSC भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्यवाही: पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी


रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की भर्ती परीक्षा में हुए चर्चित घोटाले ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत पांच आरोपितों को हिरासत में लिया है। इनमें हाल ही में चयनित एक डिप्टी कलेक्टर भी शामिल है, जिसे आयोग के पूर्व सचिव का पुत्र बताया जा रहा है।

CBI सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपियों से लंबी पूछताछ की गई और कई अहम जानकारियां सामने आईं। शुक्रवार को इन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहाँ एजेंसी आरोपियों की पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है ताकि गड़बड़ी के पूरे नेटवर्क की तह तक पहुँचा जा सके।

कैसे हुआ था घोटाला?

यह मामला वर्ष 2020 से 2022 के बीच हुई भर्ती परीक्षाओं से जुड़ा है। आरोप है कि परीक्षा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएँ की गईं, जिससे डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य उच्च पदों पर गलत तरीके से चयन हुआ। पिछले साल जुलाई में यह केस राज्य सरकार से CBI को सौंपा गया था। तब से लेकर अब तक एजेंसी कई बार छापेमारी और पूछताछ कर चुकी है तथा आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

आगे की कार्रवाई

इस ताज़ा गिरफ्तारी के बाद जांच और गहराई तक पहुँचने की उम्मीद है। CBI का मानना है कि पूरे रैकेट में कई बड़े नाम और भी सामने आ सकते हैं। कोर्ट में पेशी के बाद स्थिति और साफ होगी।

👉 नतीजा यह कि CGPSC परीक्षा घोटाले ने फिर से प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

error: Content is protected !!