

बिलासपुर। देशभर में रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तेजी से काम चल रहा है। इसी सिलसिले में उसलापुर रेलवे स्टेशन को नए रूप में तैयार किया गया है और अक्टूबर में इसके भव्य शुभारंभ की तैयारियां भी जोरों पर हैं। लेकिन चमक-दमक और विकास के बीच एक ऐसी कमी छुपी हुई है, जिसने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।
✦ प्लेटफार्म पर बुनियादी सुविधा नदारद
प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के कटनी छोर पर शौचालय का अभाव यात्रियों के लिए बड़ी दिक्कत का कारण बन रहा है। यहां पहुंचने वाले लोगों को प्राकृतिक आवश्यकता होने पर पूरे स्टेशन का चक्कर लगाना पड़ता है या फिर उन्हें पटरियां पार करने जैसे जोखिम उठाने पड़ते हैं। कई बार यात्रियों को मजबूरी में बिलासपुर एंड की तरफ बने शौचालय तक जाना पड़ता है। यह न केवल असुविधाजनक स्थिति है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर खतरा पैदा करती है।
✦ मुख्य प्लेटफार्म पर ही समस्या
स्टेशन का सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म नंबर दो है, जहां सबसे अधिक ट्रेनें रुकती हैं और यात्रियों की भीड़ रहती है। यहां शौचालय जैसी सामान्य लेकिन जरूरी सुविधा का न होना रेलवे की तैयारियों पर सवाल खड़े करता है।
✦ रेल प्रशासन का दावा
बिलासपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह का कहना है कि जिस श्रेणी में उसलापुर स्टेशन आता है, वहां निर्धारित मानकों के अनुसार पर्याप्त सुविधाएं दी गई हैं। हालांकि उनका यह भी कहना है कि आगामी फेज-दो के काम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय सहित अन्य जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।
✦ सवालों के घेरे में तैयारियां
जहां एक ओर स्टेशन को आधुनिक बनाने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को सबसे बुनियादी सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। इससे साफ है कि भव्य उद्घाटन से पहले ही स्टेशन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।