छत्तीसगढ़बिलासपुर

लेडिस सिंघम एसएसपी पारुल माथुर का अपराधियो को सख्त संदेश..!
नही चलेगी न्यायधानी में गुंडागर्दी ..
अपराधी मैडी का जुलूस निकाल जनता को दिया भरोसा ..

बिलासपुर। जिले के निगरानी बदमाश मैडी का आज पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला। इस कार्रवाई से गुंडे-बदमाशों को बिलासपुर पुलिस ने कड़ा मैसेज दिया है।

बता दें, न्यायधानी में बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगाने व शहर के बदमाशों को ठीक करने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं बीती रात बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर स्वयं ही रात्रि गस्त पर निकल शहर के चौक चौराहों पर बेवजह घूमने वालो को हिदायत दे कर घर जाने हिदायत दी गई। साथ ही रात में शराब पीकर को घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही की गई है। वहीं चेकिंग के दौरान राजेंद्र नगर चौक पर जिला बदर मैडी की गाड़ी की तलाशी पर उसमे से बेस स्टिक निकली।

जहां पर एसएसपी पारुल माथुर खुद खड़ी हुई गाड़ियों की तालशी करवा रही थी। एसएसपी ने जब जिला बदर मैडी की गाड़ी से बेस स्टिक निकलते देख तो सिविल लाइन पुलिस को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने आदतन अपराधी मैडी को गिरफ्तार कर न्यायालय तक जुलुम निकाल कड़ा संदेश दिया है.

शहर में आज निगरानी बदमाश मैडी का जुलूस निकालकर गुंडे-बदमाशों को बिलासपुर पुलिस ने कड़ा मैसेज दिया है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है। एसपी पारुल माथुर रात को सड़कों में गश्त पर है, रात चेकिंग के दौरान ही मैडी की कार से आपत्तिजनक सामान मिला, जिसके बाद पुलिस ने 151 के तहत कार्यवाई किया है। मैडी छह माह के जिलाबदर के बाद थाने में आपराधिक गतिविधियों में यह अपराधी सम्मत काम नहीं करने की कसम खाई थी लेकिन रात एसपी के चेकिंग के दौरान फिर आपत्तिजनक सामान पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस ने मैडी का जुलूस निकालकर न्यायालय के सामने पेश किया गया। जहां से मैंडी को जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!