महिला समूह की दुकान में बैठकर अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय का लड़का बेचता नजर आया सरकारी राशन.? पति ऋषि, पत्नी सत्यशीला उपाध्याय और महिला सचिव पुष्पा दीक्षित के खिलाफ खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट तैयार ..!
सरकारी राशन के गबन के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए बिलासपुर कलेक्टर के आदेश का इंतजार ..!!
देखिए EXCULISIVE VIDEO पढिए सनसनीखेज खुलासा ..!!

डेस्क खबर बिलासपुर . / बिलासपुर जिले में गरीबों को दिए जाने वाले सरकारी चावल, शक्कर और नमक में लाखों का गबन करने वाले वीडियो और खबर वायरल होने के बाद बिलासपुर कलेक्टर के आदेश के बाद खाद्य विभाग की जांच में अपराधिक मामला दर्ज करने की पुष्टि और जांच रिपोर्ट के बाद भी अब तक चावल विक्रेता संघ के अध्यक्ष और पति ऋषि, पत्नी सत्यशीला उपाध्याय और महिला सचिव पुष्पा दीक्षित के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज नहीं हो सकी है । खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जय महालक्ष्मी महिला सहायता समूह की दुकान में गड़बड़ी को जांच रिपोर्ट में दंडनीय अपराध मानते हुए प्रतिवेदन भी तैयार करके रखा हुआ है । खाद्य विभाग के अनुसार इस प्रतिवेदन पर बिलासपुर कलेक्टर से अनुमोदन के बाद जय महालक्ष्मी महिला सहायता समूह के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा ।

बिलासपुर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है। बिलासपुर विक्रेता संघ अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय, महिला समूह की अध्यक्ष सत्यशीला उपाध्याय और सचिव पुष्पा दीक्षित पर गरीब हितग्राहियों के हक का राशन हड़पने का आरोप लगा है। इन पर सरकारी चावल, शक्कर और नमक के गबन का गंभीर मामला सामने आया हैदरअसल, जय महालक्ष्मी महिला सहायता समूह की दुकान से राशन के बदले नगद पैसा लेने का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ। शिकायत पर बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने जांच की। टीम ने अपनी रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि करते हुए इसे आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत दंडनीय अपराध माना। कार्रवाई के तहत दुकान को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन अब तक अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 23 मदर टेरेसा नगर, मंगरापारा में जय महालक्ष्मी महिलासहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान के संचालन की जिम्मेदारी महिला समिति को दी गई थी और नियमानुसार इस समिति का संचालन सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है लेकिन एक और पुराने वीडियो के सामने आने के बाद अब यह पूरी समिति की कार्यप्रणाली संदेह में नजर आ रही है । वायरल हो रहे इस वीडियो में विक्रेता संघ का अध्यक्ष और जय महालक्ष्मी महिलासहायता समूह का सहायक ऋषि उपाध्याय का पुत्र अभय उपाध्याय राशन वितरण करता दुकान में नजर आ रहा है । खाद्य विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार महिला समिति की दुकानों में चावल के बोरो को उठाने के लिए एक पुरुष हमाल रखा जा सकता है ।लेकिन जय महालक्ष्मी महिलासहायता समूह की

दुकान में पहले ऋषि उपाध्याय और अब उसका पुत्र के साथ एक हमाल भी नजर आ रहा है यानी इस महिला समिति के नाम पर संचालित राशन दुकानों में नियमों के विरुद्ध पुरुष काम करते नजर आ रहे है। वीडियो दो से तीन महीने पुराना बताया जा रहा है और ऋषि उपाध्याय के कुछ करीबियों ने नाम न छापने की शर्त में वीडियो में दिख रहे युवक की पुष्टि ऋषि उपाध्याय के पुत्र अभय उपाध्याय के रूप में की है । विभागीय सूत्रों की माने तो महिला समूह की दुकान में पुरुष कर्मचारी का सरकारी राशन बांटना भी अपराध की श्रेणी में आता है ।

तुलनात्मक रूप से पड़ोसी जांजगीर-चांपा जिले में ऐसे ही मामलों पर सख्त कार्रवाई की गई। वहां बम्हनीडीह ब्लॉक के बिर्रा रोड और कोटाडबरी स्थित दुकानों से राशन गबन पकड़े जाने पर गंगाबाई खांडेकर, रितेश खांडेकर, रामेश्वर खांडेकर और अन्य आरोपियों पर धारा 420, 409, 34 आईपीसी व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।
बिलासपुर में मामले का खुलासा 7 जून को हुई जांच के दौरान हुआ था। 16 जून को नोटिस जारी हुआ, जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर दुकान निलंबित कर दी गई। बावजूद इसके आरोपियों पर ठोस कानूनी कार्रवाई न होना सवाल खड़े करता है कि आखिर गरीबों का हक मारने वालों पर कठोर कदम कब उठेंगे? विभागीय संरक्षण और अधिकारियों से विक्रेताओं के तालमेल के चलते कई मामलों में कार्रवाई नहीं होती है, कई बार क्षेत्रीय निरीक्षक द्वारा भी अदृश्य भागीदारी होती है लेकिन मलाई चाटने के इस खेल में ऊपर से लेकर नीचे तक सहभागिता गरीब के पेट पर लात मारने के इस खेल को बड़ा बनाती है । अब देखना होगा कि सरकारी राशन और दुकानों में गड़बड़ी की तैयार पुख्ता जांच रिपोर्ट में बिलासपुर कलेक्टर कब खाद्य विभाग को जय महालक्ष्मी महिला सहायता समूह के खिलाफ FIR करवाने के आदेश और निर्देश जारी करते है ????


