डेस्क खबरबिलासपुर

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भारी बवाल : भारी पुलिस बल के बीच खुलेआम जमकर मारपीट, ..समारोह स्थल पर  मची अफरा तफरी .. भागते नजर आए पुलिसकर्मी ….सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल..देखिए पूरा वीडियो पढ़िए पूरी खबर ..



डेस्क खबर../ एक तरफ जहां पूरा देश आजादी का पर्व बना रहा तो वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के गृह जिले कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान जिले का माहौल अचानक अशांत हो गया। जिस कार्यक्रम में देशभक्ति और अनुशासन का संदेश जाना चाहिए था, वहां खुलेआम मारपीट और अफरा-तफरी ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी। घटना के समय भारी पुलिस बल मौजूद था, लेकिन इसके बावजूद दो पक्षों के बीच हुआ विवाद देखते-ही-देखते हाथापाई में बदल गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह मारपीट चल रही थी , वहां भारी तादात में पुलिस के बड़े अफसर सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए मौजूद थे उसके बाद भी मुख्य समारोह क्षेत्र में खुलेआम हुई मारपीट की घटना से सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है ।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झंडावंदन के बाद अचानक किसी बात को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। शुरू में यह सिर्फ कहासुनी थी, लेकिन कुछ ही क्षणों में धक्का-मुक्की और लात-घूंसे चलने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने में देर करते दिखे, जिसके चलते समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया। महिलाएं और बच्चे घबराकर इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था नाम मात्र की थी। “अगर इतनी पुलिस मौजूद होने के बावजूद ऐसी घटना हो सकती है,

तो आम दिनों में हमारी सुरक्षा भगवान भरोसे है,” एक निवासी ने नाराज़गी जताई।  घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर पर इसलिए क्योंकि कवर्धा राज्य के गृह मंत्री का होमटाउन है। लोग सोशल मीडिया पर खुलकर लिख रहे हैं—“मिस्टर होम मिनिस्टर, जब आपके अपने शहर में कानून-व्यवस्था लंगड़ा रही है, तो पूरे राज्य की स्थिति का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं।”

error: Content is protected !!