बिलासपुर।बिलासपुर में किसान के साथ अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने वाले युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष शेरू असलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है…. किसान से पंगा लेना और डराना धमकाना अपने पद का रौब दिखाना शेरू असलम को महंगा पड़ गया..
वही इस मामले में पार्टी अध्यक्ष ने शेरू असलम को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन पार्टी कोई एक्शन लेती उससे से पहले कांग्रेसी नेता ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को भेज कर अपने खिलाफ राजनैतिक षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर उनकी जाति को आधार बना कर मामले को तूल देने का आरोप को वजह भी बताई है ..
किसान को उठाकर ले जाने की धमकी देते देने की घटना 22 जून को दोपहर हुई इस घटना का वीडियो 23 जून को वायरल हुआ था। इस मामले में किसान उमेंद राम साहू ने सरकंडा थाने में भी शिकायत की थी। पर किसान के अनुसार मामले में सरकंडा थानेदार ने उस पर दबाव बनाकर समझौता नामा में हस्ताक्षर करवा दिए थे। जिसके बाद किसान ने कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की। कलेक्टर ने एसडीएम श्रीकांत वर्मा को आदेश देकर धारा 145 की कार्रवाई करते हुए जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए।
साथ ही निगम प्रशासन को इस जमीन पर कहीं अनियमित विकास तो नहीं हो रहा है? इसकी जांच के निर्देश दिए। दूसरी अवकाश पर चल रहे एसपी संतोष सिंह की निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने शेरू असलम पर धमकाने की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया। और एसपी के निर्देश पर आज शेरू असलम को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जहां से सिटी मजिस्ट्रेट एसएस दुबे के द्वारा 10 हजार के बॉन्ड पर मुचलका जमानत देते हुए सॉल्वेंसी पेश करने पर शेरू असलम को रिहा करने के आदेश दिए। पर समय पर सॉल्वेंसी पेश न कर पाने के चलते शेरू असलम को जेल दाखिल कर दिया गया