Uncategorizedडेस्क खबर

SSC परीक्षा 2025 में भारी अव्यवस्थाएं: छात्र आक्रोशित, देशभर में विरोध प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर उठी आवाज़



डेस्क खबर/  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित सेलेक्शन पोस्ट फेज़-13 परीक्षा में भारी गड़बड़ियों के चलते देशभर के लाखों अभ्यर्थी नाराज़ हैं। 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक हुई इस परीक्षा के दौरान छात्रों ने परीक्षा रद्द होने, तकनीकी खामियों, और परीक्षा केंद्रों पर बदइंतज़ामी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इन घटनाओं ने धीरे-धीरे एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है।

कई परीक्षार्थियों का कहना है कि वे निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें सूचित किया गया कि परीक्षा रद्द हो चुकी है—वो भी बिना किसी पूर्व सूचना के। कहीं कंप्यूटर सिस्टम क्रैश हो गए, तो कहीं छात्रों को गलत केंद्र आवंटित कर दिए गए। इन सब के पीछे आयोग द्वारा हाल ही में बदले गए परीक्षा वेंडर को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है।



अब यह गुस्सा केवल परीक्षा केंद्रों तक सीमित नहीं रहा। सोशल मीडिया पर #SSCMisManagement, #SSCSystemSudharo और #JusticeForAspirants जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं। छात्र विरोध-प्रदर्शन के वीडियो साझा कर रहे हैं, अपनी आपबीती सुना रहे हैं, और आयोग से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।

छात्रों और शिक्षकों ने एक सुर में यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहिए। वरना यह आंदोलन और तेज़ हो सकता है।

error: Content is protected !!