डेस्क खबरबिलासपुर

नशेड़ी फायर गैंग का आतंक और उत्पात,  अटल आवास में चार वाहनो मे आग लगाई, जलकर गाड़िया हुई खाक।




डेस्क खबर . / बिलासपुर शहर में एक बार फिर नशे में धुत फायर गैंग ने उत्पात मचाया है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात सरकंडा स्थित निखिल आश्रम स्थित अटल आवास योजना के डी ब्लॉक में खड़ी चार स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया। यह स्कूटी तीन गरीब परिवारों की थीं, जो मेहनत कर किश्तों में खरीदी गई थीं। इस आगजनी में एक मकान का दरवाजा भी जल गया। गनीमत रही कि मकान का परिवार किसी वैवाहिक कार्यक्रम में गया हुआ था, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।


आगजनी की यह वारदात बहतराई रोड पर लोयला स्कूल के पीछे स्थित अटल आवास की है, जहां गोड़पारा नदी तट से विस्थापित परिवारों को बसाया गया है। इन गरीब परिवारों ने किस्तों में स्कूटी खरीदी थीं जिसे बदमाशों ने रात करीब 2 बजे आग लगाकर राख मे तब्दील कर दिया। मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए और गाड़ियों से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह फायर गैंग पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। वैशाली अपार्टमेंट में हुई पूर्व की आगजनी के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। शहर में लगातार नशा और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। नशे की गिरफ्त में फंसे ये बदमाश आम जनता की मेहनत की कमाई को यूं ही राख में बदल रहे हैं।

error: Content is protected !!