डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO – बछड़े को कुचलकर गाड़ी चालक हुआ फरार, कालोनी मे लगे सीसीटीवी मे कैद हुई घटना।
बछड़े की मौत के बाद गोसेवको मे आक्रोश, थाने पहुँचा मामला..!



डेस्क खबर बिलासपुर ../ बिलासपुर जिले के तोरवा इलाके की एक कालोनी मे  सड़क मे बैठे बछड़े को कुचलने का वीडियो सामने आया है  , तोरवा थाना स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मासूम बछड़े की कार से कुचलकर मौत हो गई। घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।  बछड़े की मौत के बाद गौ सेवकों ने गाड़ी चालक के खिलाफ  तोरवा थाने में शिकायत कर  खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



गौ सेवक ने बताया कि बछड़ा सड़क पर बैठा था, तभी कॉलोनी में आई किसी अज्ञात गाड़ी ने पहले गाड़ी को रिवर्स किया और उसके बाद गाड़ी से बछड़े को कुचल दिया।  वही वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया इस हादसे मे कार  से कुचले जाने के बाद बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई ।जिस समय यह घटना हुई सड़क पर कोई नहीं था इसलिए कर सवार वहां से भागने में सफल हो गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात गाड़ी चालक की पातासाजी मे जुट गई है।

error: Content is protected !!