डेस्क खबर

रिश्वत की रकम लौटाते सब इंजीनियर का वीडियो वायरल, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप …सीईओ ने किया सब इंजीनियर को निलंबित..!



राजकुमार कश्यप की कलम से
डेस्क खबर ..कांकेर जिले में पदस्थ एक सब इंजीनियर द्वारा रिश्वत की रकम वापस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह मामला दुर्गकोंदल जनपद पंचायत से जुड़ा है, जहां मावा मोदोल गांव की लाइब्रेरी भवन की मरम्मत का मूल्यांकन करने के एवज में सब इंजीनियर ने ठेकेदार से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी जिसके बाद हड़बड़ी में रिश्वतखोर कर्मचारी ने अपने आप को बचाने के लिए ठेकेदार को रिश्वत के लिए गए 10 हजार रु वापिस भी कर दिए ..लेकिन इस मामले का भी वीडियो वायरल हो गया और रिश्वतखोर सब इंजीनियर पैसा लौटाते कैमरे में कैद हो गया ..

वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है कृपया महिलाओं और बच्चों को दूर रखे ..


वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि संबंधित सब इंजीनियर रिश्वत की रकम ठेकेदार को लौटा रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने तुरंत प्रभाव से सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पहले ही उच्चाधिकारियों से की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। निलंबित सब इंजीनियर के खिलाफ आगे की विभागीय जांच भी की जा रही है।

error: Content is protected !!