
डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव क्रिकेट सट्टा एप मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सटोरिया सत्यम केसरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सत्यम केसरी ने दावा किया है कि अंबिकापुर से भी महादेव सट्टा एप का संचालन हो रहा है। वीडियो में उसने पुलिस आरक्षक प्रवीण सिंह और सटोरी अमित मिश्रा का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि वे भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। इतना ही नहीं फरार सटोरिए ने दावा किया है कि इस काम के लिए पुलिस आरक्षक उनपर दबाव बनाता था और एसपी से लेकर आई जी सहित दुबई तक अपने संबंध बता कर उन्हें इस गैरकानूनी काम करने के लिए मजबूर करता था ।
सत्यम ने यह भी बताया कि वह खुद सट्टा किंग दीप सिन्हा के लिए काम करता है और अंबिकापुर में कई सटोरियों के साथ मिलकर नेटवर्क चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सटोरी अमित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब सत्यम केसरी और दीप सिन्हा की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे सट्टा नेटवर्क की परतें उधेड़ने में जुट गई है।

