कोरबाडेस्क खबर

कोरबा विद्युत् संयंत्र में तीन अधिकारियों की सेवा निवृत्ति, समारोहपूर्वक दी गई विदाई..




अजय राय की कलम से
डेस्क खबर कोरबा ../ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् उत्पादन कंपनी डीएसपीएम, कोरबा से आज तीन वरिष्ठ कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवा निवृत्ति के अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संयंत्र के सभागार में आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्तजनों को उनकी दीर्घकालीन निष्ठावान सेवा के लिए सम्मानित किया गया और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। समारोह का मुख्य आकर्षण रहे वरिष्ठ लेखापाल  डी.आर. ध्रुव (दुकालू राम ध्रुव), जिन्होंने विद्युत् कंपनी में 38 वर्ष 7 माह तक निरंतर सेवाएं दीं।  ध्रुव ने 26 जनवरी 1986 को अपनी सेवा यात्रा की शुरुआत की थी। उन्होंने न केवल लेखा विभाग में अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया, बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विशेष रूप से कबड्डी में उन्होंने विद्युत् कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हुए आल इंडिया स्तर पर कई पदक दिलाए और कंपनी को गौरवान्वित किया।

सेवा निवृत्ति के इस भावुक क्षण में उनका पूरा परिवार—धर्मपत्नी, पुत्र–पुत्रवधू, पुत्री व पौत्र—उनके साथ मौजूद रहा। उनके बड़े पुत्र रोहित ध्रुव प्रदेश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान रह चुके हैं, छोटे पुत्र चिंतामणि ध्रुव केंद्रीय रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत हैं, वहीं पुत्री नीलिमा ध्रुव शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही हैं।
समारोह में कर्मचारियों, अधिकारियों और अतिथियों ने सेवानिवृत्तजनों को भावभीनी शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सुखद और सम्मानजनक भविष्य की कामना की। कार्यक्रम भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें कार्यस्थल पर बिताए गए वर्षों की स्मृतियों को साझा किया गया।

error: Content is protected !!