खबर का असर.– पुलिस कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन अटैच.. !
नशे की हालत मे बंद करवाने गया था दुकान किये थे अश्लिल इशारे.!
वीडियो हुआ था वायरल… ।
बिलासपुर डेस्क खबर../ एक बार फिर डंकाराम वेब पोर्टल की खबर को बिलासपुर पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद चकरभाठा थाने मे पदस्थ आरक्षक प्रेम उपाधाय को लाइन अटैच कर दिया है। गौरतलब है की कुछ दिन पहले रायपुर – बिलासपुर मार्ग मे स्थित शेरे ए पंजाब ढाबा के सामने संचालित पान दुकान को बंद करवाने गए आरक्षक ने वर्दी का रौब दिखाकर दुकान संचालक को अश्लिल इशारे किये थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था और आरोप लगे थे की दियुटि के दौरान आरक्षक नशे मे था।
डँकाराम वेब पोर्टल ने दिखाई थी सबसे पहले खबर
गौरतलब है की चकरभाठा क्षेत्र मे चल रहे ढाबा और होटलो मे खुलेआम शराब् पिलाई जा रही है। थाना क्षेत्र मे संचालित काली ढाबा, बालाजी ढाबा, देशी मुर्गा सहित कई जगह पर शराब् पिलाने की शिकायते सामने आती रहती है ,जिसके कारण मारपीट की घटनाएं भी हुई है वावजूद उसके पुलिस की पेट्रीलिंग टीम इन पर अंकुश लगाने मे नाकाम साबित हो रही है। वही पुख्ता सूत्रों की माने तो करीब एक हफ्ते पहले भी थाना के अंदर भी पुलिसकर्मियों की मौजूदगी मे दो गुटो मे जमकर मारपीट और गालीगलौच हुई थी।
लेकिन थाने के अंदर हुई इस गंभीर घटना को मौजूद पुलिसकर्मियों ने गंभीरता से नही लिया था और मामूली कार्यवाही कर स इसलिए उन्हे थाने से सिर्फ इसलिए चलता कर दिया था क्योकि थाना परिसर मे हंगामा करने वाले आरोपियों के सम्बन्ध शराब कारोबार से जुड़े हुए थे ।