

डेस्क खबर ….नया रायपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीजेपी नेता और मंत्री केदार कश्यप के भतीजे 24 वर्षीय निलेश कश्यप की दुखद मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे का है, जब निलेश अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। निलेश की पहचान होते ही परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद घर में मातम का माहौल है।

निलेश कश्यप की उम्र केवल 24 वर्ष थी और वे सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। उनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
भूल सुधार .. समाचार की हेडलाइन में त्रुटिपूर्वक पूर्व मंत्री छप गया..केदार कश्यप जी वर्तमान में मंत्री है ..गलती के लिए खेद है 🙏