डेस्क खबरदेश

शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या: दो फैकल्टी मेंबर गिरफ्तार, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता ने अपने सुसाइड नोट में दो फैकल्टी मेंबर पर मानसिक उत्पीड़न और बेइज्जती करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।

सुसाइड नोट में लिखा है, “अगर मैं मर गई, तो पीसीपी और डेंटल मटेरियल के टीचर्स ज़िम्मेदार होंगे। महिंदर सर और शैरिक मैम ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बेइज्जती की। मैं लंबे समय से तनाव में हूं। मैं ऐसे नहीं जी सकती। माफ कीजिए, मैं थक चुकी हूं।”

छात्रा गुरुग्राम की रहने वाली थी और बीडीएस की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में आक्रोश फैल गया था, जिसे अधिकारियों ने बातचीत कर शांत कराया। मामले की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!