बिलासपुर।न्यायधानी बिलासपुर के टिकरापारा इलाके में ड्राई डे के दिन दुगने कीमत पर अवैध शराब बेचने के लिए लाए शराब के जखीरे के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही इतनी मात्रा में शराब कहा से आई । नियमानुसार शराब की एक तय मात्रा में ही शराब रखी जा सकती है । अब इसमें आबकारी विभाग की मिलीभगत है या फिर सेल्समेन की इसपर से फिलहाल पर्दा उठाने में पुलिस को दिलचस्पी नही है । बस आकड़ो में एक कार्यवाही का तमगा जरूर लग गया है
बिलासपुर के सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की टिकरापारा इलाके में रहने वाले विवेक खटीक नाम के युवक अपने घर में भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब रखा का जखीरा रखा हुआ है इसके साथ ही अवैध शराब को बिक्री भी कर रहा हैं जिसपर थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने टीम बनाकर टिकरापारा के खटीक मोहल्ला मे दबिश दी जहां हनुमान मंदिर के पास रहने वाले विवेक खटीक के घर से देसी शराब की 436 पाव और अंग्रेजी शराब 329 पाव के साथ 22 बीयर की बोतले कुल 152 लीटर शराब पुलिस को मिली जिसकी कीमत करीबन 83030 है साथ ही नगद रकम 700 रूपये पुलिस ने जप्त किया है। सिटी कोतवाली पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्रदीप आर्या,थाना प्रभारी सिटी कोतवाली