
डेस्क खबर बिलासपुर../ रतनपुर के पुडु गाँव मे स्थित सरकारी जमीन पर बने विवादित स्थल और कोटा विधायक अटल श्रीवासत्व द्वारा प्रबल जुदेव को भगवा गुंडा कहने के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। अटल के विधानसभा क्षेत्र मे जाकर ललकारने वाले बीजेपी नेता प्रबल ने अब कोटा विधायक के खिलाफ सोशल वार किया है और इस पोस्ट मे उन्होंने कोनी स्थित विधायक जी के कंट्री क्लब की एंट्री कर चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है । राजनैतिक गलियारों मे चर्चा है की कंट्री क्लब के बहाने प्रबल प्रताप कांग्रेसी विधायक के खिलाफ तगड़ी घेराबंदी की तैयारी मे जुट गए है।

इस ट्वीट के साथ उन्होंने कोटा के रतनपुर के बंगलाभाठा स्थित विवादित स्थल के उद्घाटन समारोह के निमंत्रण कार्ड और कोनी स्थित country club को चिन्हित करते हुए एक और तस्वीर पोस्ट की है। आपको बता दें कि रतनपुर के बंगला भाठा चर्च को लेकर बीते एक सप्ताह से प्रबल प्रताप जूदेव और कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव के बीच “सोशल वार” जारी है।

बंगला भाठा चर्च के उद्घाटन के विरुद्ध प्रदर्शन करने गए प्रबल प्रताप को अटल श्रीवास्तव ने भगवा गुंडा बताया था और साथ मे स्वयं को कट्टर हिन्दू बताते हुए सभी धर्मों का सम्मान करने वाला बताया था ।जिसके बाद न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे छ्ग की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है । और प्रबल के समर्थन मे हिंदू संगठनो के अलावा साधु संतो ने भी मोर्चा खोलते हुए अटल श्रीवासत्व को हिंदू विरोधी बताया और पुतला दहन भी किया था। इस मुद्दे पर कंट्री क्लब की एंट्री करवा कर प्रबल क्या साबित करना चाहते है इसको भी लेकर अटल समर्थक और विरोधी अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे है।
