Uncategorizedडेस्क खबर

ट्रैफिक पुलिस पर विधायक ने लगाया अवैध वसूली का आरोप ..विधानसभा में मुद्दे को उठाने की कही बात …वीडियो हुआ वायरल ,मचा हड़कंप



डेस्क खबर …बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर विधायक ने गंभीर आरोप लगाए है । विधायक  सवाल उठाते हुए विधायक संदीप साहू ने डोंगरीडीह मुख्य मार्ग पर वाहनों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। विधायक साहू ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह-जगह बेरिकेड्स लगाकर आम नागरिकों को बेवजह रोका जा रहा है और उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं।


विधायक का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा न केवल दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को परेशान किया जा रहा है, बल्कि मरीजों को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी वाहनों को भी नहीं बख्शा जा रहा। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों की गाड़ियों को भी रोककर चालान काटने की धमकी दी जाती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।



संदीप साहू ने इसे आम जनता के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि डोंगरीडीह मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अवैध वसूली बंद नहीं हुई, तो वे विधानसभा में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे।

error: Content is protected !!