डेस्क खबर

शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़.. कितनी शराब पी खुद सुनिए गुरुजी की जुबानी …!



राकेश कन्नौजिया की कलम से
डेस्क खबर ../बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत बंदरचुआ प्राथमिक शाला से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है। आरोप है कि शिक्षक ने नशे की हालत में स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया, बल्कि वीडियो में वह खुद यह भी स्वीकार करता दिख रहा है कि उसने कितना शराब पी रखी है। इस वीडियो के आने के बाद से एक बार फिर शिक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है ।


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक कक्षा में मौजूद बच्चों को पढ़ाने की बजाय कुर्सी पर बेसुध होकर सो रहा है। बच्चे बिना किसी मार्गदर्शन के खुद से पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, जहां एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ मजाक कर रहे हैं।



वहीं इस वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक शराबी शिक्षकों पर कार्यवाही नहीं हो पाई है तो दूसरी ओर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ग्रामीणों और पालकों के काफी आक्रोश है और उन्होंने तत्काल ऐसे शराबी शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।

error: Content is protected !!