डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO – कार से कुचलने पर मासूम बछड़े की मौत, मां की ममता का भावुक वीडियो हुआ वायरल …. गौ सेवकों की शिकायत पर पुलिस गाड़ी के नंबर से कर रही आरोपी की तलाश ..!



डेस्क खबर बिलासपुर../  न्यायधानी से एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लापरवाह कार चालक ने सड़क पर खड़े मासूम बछड़े को बेरहमी से कुचल डाला। दर्द से तड़पते बछड़े की चीख सुनकर उसकी मां ने उसे ममतापूर्वक चाटकर उठाने की कोशिश की, लेकिन बछड़े ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस पूरी घटना का भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक मां की ममता और करुणा साफ नजर आ रही है ।



यह दर्दनाक हादसा दयालबंद क्षेत्र के नारियल कोठी, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जानकारी मिलते ही गौ सेवक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बछड़ा मर चुका था। चूंकि बछड़े के मालिक का कोई पता नहीं चला, ऐसे में गौ सेवकों ने उसका अंतिम संस्कार कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। गौ सेवकों ने घटना का सीसीटीवी फुटेज सिटी कोतवाली में पेश करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  वहीं गौसेवकों की शिकायत और वीडियो के आधार पर अब सिटी कोतवाली पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान में जुट कर तलाश में जुट गई है ।

error: Content is protected !!