जांजगीर-चांपाडेस्क खबर

युवती ने किया नाबालिग बालक से अनाचार: फ्री फायर गेम से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदलकर पहुंची अपराध तक — आरोपी युवती जगदलपुर से गिरफ्तार



डेस्क खबर जांजगीर-चांपा शादी का झांसा देकर नाबालिग बालक के साथ अनाचार के मामले में जांजगीर पुलिस ने 25 वर्षीय युवती को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। यह मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कविता ठाकुर सीएसपी जांजगीर ने जानकारी दी कि 1 जुलाई को परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा 28 जून से लापता है। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने की आशंका जताई। पुलिस ने तत्काल गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग की खोज शुरू कर दी तकनीकी सहायता के जरिए पुलिस को पता चला कि बालक जगदलपुर में है। पुलिस टीम तुरंत वहां रवाना हुई और एक 25 वर्षीय युवती के पास से नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया गया।

फ्री फायर गेम से शुरू हुई बातचीत, फिर हुआ प्यार

पूछताछ में नाबालिग बालक ने बताया कि वह ऑनलाइन “फ्री फायर गेम” खेलते समय युवती के संपर्क में आया था। इसके बाद दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई, जो धीरे-धीरे फोन कॉल और फिर व्यक्तिगत संबंध तक जा पहुंची। जून माह में युवती खुद जांजगीर पहुंची थी और बालक के घर जाकर परिजनों के सामने शादी करने की बात कहने लगी। परिजनों ने आपत्ति जताते हुए युवती को वहां से जाने के लिए कहा, जिसके बाद वह लौट गई। जाते-जाते वह बालक से अपने प्रेम का इज़हार कर गई। कुछ ही दिन बाद, नाबालिग बालक घर से 50 हजार रुपये लेकर परिजनों को बिना बताए निकल गया और जगदलपुर जाकर युवती के पास रहने लगा। जांच के दौरान आरोपी युवती ने यह स्वीकार किया कि उसने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

यह मामला न केवल साइबर सुरक्षा को लेकर चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि ऑनलाइन गेम्स और सोशल मीडिया के ज़रिए बच्चों पर कैसे भावनात्मक प्रभाव डाला जा सकता है।

error: Content is protected !!