डेस्क खबरबिलासपुर

गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की गरिमा को किया तार-तार, शराबी प्रधान पाठक का वीडियो वायरल..! अधिकारी पहुंचे मौके पर शराबी शिक्षक ने किया खुद को कमरे में बंद ..फिर ???




डेस्क खबर बिलासपुर  ../ छत्तीसगढ़ में लगातार शिक्षा को शर्मशार करने के मामले सामने आ रहे है जिसके कारण बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़े हो रही है । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुंगेली जिले से आए शर्मनाक वीडियो ने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था को तार तार कर दिया है जहां एक प्रधान पाठक ने गुरु के पवित्र पद को कलंकित कर दिया। शासकीय प्राथमिक शाला सिघनपुरी में पदस्थ प्रधान पाठक सतनामदास पात्रे शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक नशे की हालत में डगमगाते हुए नजर आ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन शिक्षक ने खुद को स्कूल के कमरे में बंद कर लिया। कई प्रयासों के बाद जब कमरा खुलवाया गया, तो प्रधान पाठक हाफ पैंट पहने, नशे की हालत में बाहर निकला।



खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को अपनी गाड़ी से थाने पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल जांच  के लिए स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली भेजा गया। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि होते ही तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं नियम 23 के तहत शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। वहीं पुलिस थाने में भी शराबी शिक्षक नशे में नजर आ रहा है ।


घटना शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा मे कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है वहीं दूसरी ओर शराबी शिक्षक सरकार के मंसूबों पर पानी फेर कर विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वही वीडियो के वायरल होने के बाद भी अब  शराबी शिक्षक का मामला पुलिस और शिक्षा विभाग की निगरानी में है। लोगों ने सवाल उठाया है कि जब गुरु ही इस तरह का आचरण करेंगे, तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा। गुरु पूर्णिमा जैसे पावन अवसर पर हुई इस घटना ने शिक्षा विभाग की छवि को गहरा धक्का पहुंचाया है।

error: Content is protected !!