
बिलासपुर। बिलासपुर तहसील में अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि SDM तुलाराम भारद्वाज ने जमीन चोरो का साफ साफ संदेश दिया है कि अब किसी के दबाब में ना आकर अब तौल कर रख ही देंगे कि कौन कितने पानी मे है ?
भूमाफियाओं की सेटिंग तो SDM भारद्वाज के पदस्थ होने के साथ ही गड़बड़ाने लगी थी ! अभी तक भूमाफियाओं को अपनी जिस सेटिंग पर गर्व था कि कुछ भी करेगे उनको कोई रोकने टोकने वाला नही, अब यह बिल्कुल नही चलेगा का सख्त संदेश देने में कामयाब हुये है SDM भारद्वाज !
तहसीलदार गबेल के जमाने से बिगड़ी व्यवस्था को सुधरने में SDM भारद्वाज के आने से इतना कम वक्त लगेगा जनता ने कभी सोचा नही था !

मोपका,चिल्हाटी की जिन सरकारी जमीनों को भूमाफियाओ ने पूर्व में सेटिंग के तहत हड़पकर जिस तरह लुटा है ?यदि SDM साहब उन सरकारी जमीनों को जांच पश्चात राजसात कराने में कामयाब हुये तो शायद ऐसा कुछ घटित न हो जाये कि बिलासपुर के कुछ नॉकरशाह SDM को अन्यत्र पदस्थ करने पर आंदोलन करने पर उतारू हो जाये ?

बिलासपुर की जनता और ईमानदार मीडिया तुलाराम की जमकर तारीफ कर रही है । वही इसका श्रेय एडवोकेट प्रकाश सिंह के लिए भी बनता है जो इस मामले में लगातार लिखा पढ़ी करते रहे और उन ईमानदार मीडिया को भी लोग निश्चित रूप से पसन्द करेगे जो लगातार इन सरकारी,बेशकीमती जमीनों की बंदरबांट के बारे लिखते रहे है !

गौरतलब है कि इस मामले में रिक्शा चालक भोंदू को जमीन चोरो और कुछ राजस्व अधिकारियों ने साठगांठ कर करोड़ो का आसामी बनाकर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया था । लेकिन जिस तरह सख्त तेवर के साथ एसडीएम ने आदेश जारी किए है । उससे लगने लगा है कि इस जमीन के असली खेल खेलने वाले असली मास्टरमाइंड भी बेनकाब होंगे और शायद इस पूरे जमीन घोटाला का पर्दाफाश होगा ।

बिलासपुर में सरकारी जमीन को कूटरचना कर बेचने वाले जमीन चोरो और भूमाफिया पर बिलासपुर एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने चाबुक चला दिया है । अधिवकता प्रकाश सिंह की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए आदेश जारी कर मोपका , चिल्हाटी के कुछ खसरा नम्बरो की जमीन पर रोक लगाते हुए जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी है ।
एसडीएम के आदेश के बाद से ही जमीन चोरों की बिरादरी में हड़कम्प मचना शुरू हो गया है ।ने मोपका क्षेत्र में जमीन खरीदन और बेचने वालों के लिए बुरी खबर है। एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने एक आदेश जारी कर मोपका और चिल्हाटी की कुछ चुनिन्दा जमीनों की खरीदी बिक्री पर रोक लगा दिया है। मामले में अधिवक्ता प्रकाश सिंह शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बिलासपुर ने एक आदेश जारी कर जांच पूरी होने तक कुछ खसरा नम्बर की खरीदी बिक्री पर रोक लगा दिया है। साथ ही जिला पंजीयन को पत्र लिखकर आदेश को गंभीरता से लेने के लिए भी कहा है।
जारी रहेगी भोंदूदास को इंसाफ और असली गुनाहगारो को पर्दाफाश की सीरीज अगले अंक में ?
