डेस्क खबर

VIDEO –रेलवे स्टेशन में लापरवाही से मची अफरा-तफरी, …RPF और स्टेशन मास्टर को भी कुछ नहीं पता ? कुछ भी बोलने से कर रहे इंकार…!
रेलवे प्रशासन की लापरवाही से बाल बाल बची यात्रियों की जान ..!




डेस्क खबर …/  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात अफरा-तफरी मच गई जब गोंदिया-दुर्ग तारसा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म के बजाय मिडिल लाइन में खड़ा कर दिया गया। इस घटना से यात्री परेशान हो गए और बिना प्लेटफॉर्म के ही ट्रेन से उतरने लगे, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई। मिडिल लाइन के एक ओर मालगाड़ी खड़ी थी, जबकि दूसरी ओर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से तेज रफ्तार में एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें बिना रुके गुजरती हैं। ऐसे में किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सौभाग्यवश कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और यात्री बाल-बाल बच गए।


घटना के बाद जब स्टेशन मास्टर और रेलवे सुरक्षा बल  से संपर्क किया गया, तो दोनों ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की और कोई स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया। अफसरों की चुप्पी से सवाल उठते हैं कि आखिर यात्रियों की जान के साथ इतना बड़ा जोखिम क्यों लिया गया। स्थानीय स्तर पर जानकारी नहीं मिलने पर जब नागपुर डीआरएम कार्यालय के उच्च पदस्थ अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ से ऐसी कोई सूचना उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि हमारे पास इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौजूद है, जिसमें यात्री बिना प्लेटफॉर्म उतरते दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। यदि समय रहते नियंत्रण नहीं लिया जाता, तो यह एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।

error: Content is protected !!