

डेस्क खबर बिलासपुर../ कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य विभाजन को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। दो सहायक अधीक्षक पदस्थ होने के बावजूद अधीक्षक का प्रभार सहायक ग्रेड-2 की कर्मचारी सुधा सी. नायर को सौंपा गया है। इससे कार्यालय में असंतोष का माहौल बन गया है और कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी भी इस के बाद हैरान है ।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक अधीक्षक कमलभान चौधरी को एलडीसी का प्रभार दिया गया है, जबकि शशिकला निर्मलकर पहले से ही इसी कार्यालय में सहायक अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। हाल ही में दोनों की पदोन्नति हुई थी, इसके बावजूद नियमों की अनदेखी कर अधीक्षक का जिम्मा एक क्लर्क को देना कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं ग्रेड 2 सहायक अधिकारी को प्रभार मिलने से कार्यालय में काम करने वाले कई कर्मचारियों में असंतोष है । कर्मचारी को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों को ही उच्च प्रभार सौंपा जाना चाहिए, लेकिन यहां इसके विपरीत निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी असमंजस और असंतोष में हैं। अब सभी की निगाहें बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल पर टिकी हैं कि वे इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

