शाबाश पुलिस : पकरिया से लापता बच्चा बिलासपुर में सुरक्षित मिला, पुलिस की कार्रवाई की सराहना..परिजन हुए भावुक ,पुलिस का जताया आभार ..
देखिए वीडियो पढ़िए पूरी खबर ..


दुर्गेश यादव की कलम से
डेस्क खबर ..,/ जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया से लापता हुआ मासूम बच्चा आखिरकार सकुशल मिल गया है। यह बच्चा बिलासपुर स्थित सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में सुरक्षित पाया गया, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।
बच्चा लापता होने की सूचना मिलते ही जांजगीर-चांपा पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए एक विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसपी विजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस और साइबर टीम ने तकनीकी साधनों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर छानबीन तेज कर दी। इसी के तहत पुलिस टीम को मंगलवार रात ही बिलासपुर रवाना किया गया था।
लगातार रातभर चले इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को सफलता तब मिली जब बच्चा बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया शिशु गृह में सुरक्षित पाया गया। बच्चे की पुष्टि होते ही अधिकारियों ने उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें खुशखबरी दी। बच्चा सकुशल मिलने की सूचना के बाद परिजन बेहद भावुक हो गए और पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
इस पूरे मामले में पुलिस और साइबर टीम की तत्परता और कुशल कार्यप्रणाली की चारों ओर सराहना हो रही है। जिस तरह से तेजी और संवेदनशीलता से कार्रवाई की गई, वह प्रशंसनीय है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस की इस सफलता को सराहा है।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि यदि प्रशासन और तकनीक का सही इस्तेमाल हो तो किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति से सफलतापूर्वक निपटा जा सकता है।