बिलासपुर

ग्रामीण चिकित्सा सहायक का खेल: एंबुलेंस पर विधायक की फोटो लगाकर विभाग और जनता को धोखा..!
विभाग की बिना अनुमति के चल रहा अवैध कमाई का खेल..??



डेस्क खबर बिलासपुर.. जिले के कोटा ब्लॉक के केंदा में पदस्थ एक ग्रामीण चिकित्सा सहायक ने अपने नाम से पंजीकृत एंबुलेंस (CG-04) पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का फोटो लगाकर बड़ा खेल किया है। यह एंबुलेंस 2021 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोटा में विभाग की बिना अनुमति संचालित हो रही है। इस एंबुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने के लिए किया जाता है, जिससे अवैध कमाई का खेल चल रहा है। अब विधायक के नाम पर चल रहे कमाई के खेल की जानकारी कांग्रेसी विधायक को है या नही .? फिलहाल इसका पता नही चल पाया है।

शासन के नियमानुसार, कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने नाम से व्यवसाय नहीं कर सकता, लेकिन यह चिकित्सा सहायक तीन वर्षों से खंड चिकित्सा अधिकारी और ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक (NHM) के संरक्षण में लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में कार्यरत है। इन्हें दिन-रात अस्पताल में बैठे देखा जा सकता है, जो इस अवैध कमाई में अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाता है।


2021 से अब तक तीन सीएमएचओ बदल चुके हैं, लेकिन किसी ने इस पर कार्रवाई नहीं की। यह स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। जिले के जिला कार्यक्रम प्रबंधक की निष्क्रियता भी इस मामले को और गंभीर बनाती है।



सत्ता परिवर्तन के बाद एंबुलेंस पर माननीय विधायक अटल श्रीवास्तव की फोटो और ‘सौजन्य से’ लिखे जाने से कोटा की जनता और विभाग को भ्रमित किया जा रहा है। यह कदम विधायक और विभाग की छवि को धूमिल करने के साथ-साथ जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ है। अब इस मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। अब देखना होगा की पूरे मामले के उजागर होने के बाद विभाग क्या कार्यवाही करता है ।
सूत्रों के हवाले से खबर  !!!

error: Content is protected !!