डेस्क खबर

दुखद खबर : कोन्टा एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद.. टीआई और एसडीओपी का इलाज जारी ..



डेस्क खबर ..सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।

इस हमले में कोन्टा टीआई और एसडीपीओ भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। यह हमला नक्सली गतिविधियों की कायराना हरकत को दर्शाता है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं इस दुखद खबर के बाद ग़म का माहौल है ।

error: Content is protected !!