डेस्क खबरबिलासपुर

सरकारी स्कूल के बाथरूम मे मिला सीसीटीवी कैमरा मचा हड़कंप..!
आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य ने लगवाया था, शिक्षा अधिकारी ने की पुष्टि.!
आखिर क्या कैद होता था कैमरे मे जांच के बाद खुलेगा रहस्य.??



डेस्क खबर – बिलासपुर के लिंगियाडीह क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा मिलने से  हड़कंप मच गया..! स्कुल के बाथरूम मे कैमरे लगने के सनसनीखेज मामले मे स्कुल मे काम करने वाले कर्मचारियों ने नाम ना छापने की शर्त मे अपुष्ट जानकारी देते हुए बताया कि स्कुल के प्रिंसपल मे लगे स्क्रीन मे सब कुछ दिखाई देता था वही इस मामले मे स्कूल के प्राचार्य का पक्ष सामने नही आ सका है। इस मामले मे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने भी मामले को गंभीर मानते हुए कैमरे की जांच की बात कहते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल बाथरूम से कैमरे हटाने के निर्देश दिये है। हालाँकि शिक्षा अधिकारी का कहना है की स्कूल के छात्र टायलेट मे तोडफोड किया गया था और बच्चो को डराने के लिए डमी कैमरे लगवाए गए थे ।

इस मामले की जानकारी लेने जब मीडिया की टीम स्कूल पहुंची तो वहां पर स्कूल के प्रिंसिपल मौजूद नहीं थे वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉयज़ टॉयलेट के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है,

से में सवाल उठता है कि स्कूल प्रबंधन इतनी गंभीर लापरवाही कैसे बरत सकता है और क्या सीसीटीवी लगाने से पहले उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया था..? पूरे मामले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, उन्हें प्रिंसिपल एम के मिश्रा ने वॉशरूम में तोड़फोड़ होने की वजह टॉयलेट में डमी सीसीटीवी कैमरा लगाना बताया है, लेकिन प्रिंसिपल के द्वारा दिए गए अजीबो-गरीब बयान को लेकर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कैमरा अगर डमी भी हो तो वहां नहीं लगाया जा सकता.. वही जब भी संबंध में स्कूल के कर्मचारियों से बात की गई तो बातें भी बातों में उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल ऑफिस में लगे मॉनिटर में सब दिखाई देता है, अब प्रिंसिपल द्वारा मामले में अलग-अलग सफाई दी जा रही है हालांकि अब तक उन्होंने मीडिया के सामने आकर कोई भी बयान नहीं दिया है।

error: Content is protected !!