
डेस्क खबर रायपुर। राजधानी रायपुर के एक नामी होटल से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला गंज थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित होटल का है। वीडियो करीब ढाई मिनट का है, जिसमें युवती 500 रुपये के नोट पर कोकीन जैसी सफेद पाउडर को लाइन बनाकर उसे चाटते हुए दिखाई दे रही है।
वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स की यह खेप पंजाब, राजस्थान, बिहार समेत अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ लाई जा रही है और राजधानी में फैलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में यह ड्रग पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें कई और लोग भी शामिल थे, जिनकी पहचान की जा रही है। गंज थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वीडियो की सत्यता और युवती की पहचान को लेकर पुलिस सक्रियता से काम कर रही है। राजधानी में ड्रग्स के इस खुले कारोबार ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

