
डेस्क खबर ./ बिलासपुर जिले के आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते सरकारी शराब दुकान में तैनात कर्मचारियों की मनमानी और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है । ओवर रेट में शराब बेचने या किसी प्रकार की शिकायत पर शराब दुकान के कर्मचारी अपना आपा खो कर ग्राहक से मारपीट में उतर आते है ।
ताजा मामला सिरगिट्टी इलाके में स्थित सरकारी शराब दुकान का है जहां एक ग्राहक से किसी बात को लेकर विवाद में शराब दुकान के कर्मचारियों ने दुकान के ठीक बाहर ग्राहक की बेदम पिटाई शुरू की । इतना ही नहीं इस दौरान वीडियो में एक कर्मचारी बीयर की बोतल से ग्राहक पर हमला करता नजर आ रहा लात घुसो से पिटाई करने के बाद कर्मचारियों ने जमकर गाली गलौज करते हुए ग्राहक पर पत्थर भी बरसाना शुरू कर दिया । इतना ही नहीं जब वहा से गुजर रहे एक मीडियाकर्मी ने अपने मोबाइल में कर्मचारियों की गुंडागर्दी कैद करनी शुरू की तो कर्मचारियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया ।
इस दौरान ग्राहक ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई । वहीं सूचना मिलने पर सिरगिट्टी पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले कर्मचारियों को मीडियाकर्मी का मोबाइल वापस करवाया और मामले की जांच के लिए दोनों पक्षों को थाना तलब किया है । अब देखना होगा कि मिलावट और ओवर रेट सहित सरकारी शराब दुकानों में हो रही गड़बड़ी पर अपना पल्ला झड़ने वाला आबकारी विभाग इस वीडियो के सामने आने के बाद ग्राहक से खुलेआम गुंडागर्दी करने और बियर की बोतल से हमला करने वाले कर्मचारी पर क्या कार्यवाही करता है ?

