

डेस्क खबर बिलासपुर – कांग्रेस के पूर्व विधायक और सीपत क्षेत्र से जनप्रतिनिधि रह चुके अरुण तिवारी एक बार फिर अपने बड़बोलेपन के कारण विवादों में हैं। इस बार उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी कर दी, जिससे मामला तूल पकड़ गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करते हुए तिवारी ने फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री और उनकी धर्मपत्नी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। तिवारी की इस पोस्ट के खिलाफ शहर के युवक रंजीत यादव ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तिवारी को रतनपुर स्थित उनके फॉर्महाउस से गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।
गिरफ्तारी के बाद अरुण तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी, उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट नहीं की। हालांकि, पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स की भरमार देख यह मामला और गरमा गया। कोर्ट जाते समय तिवारी खुद को कभी निर्दोष बता रहे थे, तो कभी बोले– “मैं किसी से नहीं डरता।” इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान मीडियाकर्मियों से भी उनकी पहचान पूछी और कोर्ट जाते जाते पुलिसकर्मियों के सामने मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए ।