डेस्क खबरबिलासपुर

शनिचरी बाजार में भीषण आग: 1 दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान..दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग ..देखिए आग का तांडव का वीडियो ..l


डेस्क बिलासपुर – शहर के सबसे बड़े और व्यस्तम बजार  शनिचरी बाजार में बुधवार तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 25 से अधिक दुकानें इसकी चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। इस आगजनी की घटना में कई कॉस्मेटिक,कपड़ा जूता सहित दुकानों रखा करोड़ों रु का सामान जलकर खाक हो गया है । दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने किसी तरह आग में काबू पा लिया है लेकिन अभी भी कुछ दुकानों से धुआं निकलते दिखाई दे रहा है ।



स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं। हालांकि, सुबह तक बाजार से धुएं का गुबार उठता रहा। दुकानदारों के अनुसार आग में करोड़ों रुपये का सामान नष्ट हो गया है। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही किसी प्रकार की जनहानि की ।

error: Content is protected !!